LYRICS OF KAISA RISHTA YE BANAAYAA TUNE RAB

Hindi Title : कैसा रिश्ता ये बनाया तू ने रब
Lyrics by : Mahendra Kamdar

Play

मेरी रातों का सुकूँ तू बन जाए, मेरे दिन का तू उजाला बन जाए, तू मेरा बन जा, मैं तेरा बन जाऊँ, अब मैं ऐसे जहाँ से क्या चाहूँ, कैसा रिश्ता ये बनाया तू ने रब, तू ने रब, रूहें भी एक, ना दूरी कोई अब, कोई अब, कैसा रिश्ता ये बनाया तू ने रब, तू ने रब, रूहें भी एक, ना दूरी कोई अब, कोई अब, हाल मेरा किया है पागल सा, मेरे दिल पे तू बरस बादल सा, जीना वहशत में, मैं वैसे मर जाऊँ, तेरी उल्फ़त मिले तो मर के जी जाऊँ, चाहे हँस दे तू ज़माने के साथ, मेरे सपनो पे यक़ीं हो ना तुझे, कैसा रिश्ता ये बनाया तू ने रब, तू ने रब, रूहें भी एक, ना दूरी कोई अब, कोई अब, कैसा रिश्ता ये बनाया तू ने रब, तू ने रब, रूहें भी एक, ना दूरी कोई अब, कोई अब, गर्मी-ए-वीराँ से मुझ को बचा ले, प्यास तू ये बुझा दे या दे दे ज़हर, तेरी बाहों में मुझे कर दे क़ैद, जिंदगी से या मुझे कर दे रिहा,

Some Words

वहशत – extreme madness
गर्मी-ए-वीराँ – heat of the desert, metaphorically pains, sorrows of life


Contact us

Jukox Music Private Limited

Registered Office

A-302, Raj Cresent, Royal Complex,
Eksar Road, Borivali West,
Mumbai 400091, Maharashtra, India.

Corporate Office

A-206, Hari Om Plaza, M. G. Road,
Borivali East,
Mumbai 400066, Maharashtra, India.

DMCA.com Protection Status