LYRICS OF PYAAR ITNA HUMEIN NA KARO

Hindi Title : प्यार इतना हमें ना करो
Lyrics by : Mahendra Kamdar

Play

प्यार इतना हमें ना करो, चढ़ के वो सर ना जाए कहीं, प्यार इतना हमें ना करो, चढ़ के वो सर ना जाए कहीं, बद-दु'आ बन ना जाए कहीं, पार हद कर ना जाए कहीं, प्यार इतना हमें ना करो, वो ग़म-ए-ज़ीस्त तस्लीम की, ये ख़ुशी छिन ना जाए कहीं, रात तो है ये एक रात की, वस्ल ये हर ना जाए कहीं, चाँद है, है सितारें यहाँ, है जुड़े में तेरे कहकशाँ, चाँद है, है सितारें यहाँ, है जुड़े में तेरे कहकशाँ, आज तो दूर ना जाओ तुम, कोई छू कर ना जाए कहीं, प्यार इतना हमें ना करो, चढ़ के वो सर ना जाए कहीं, कर दे मुझ को पूरी तरह, तेरे इश्क़ में ऐसे फ़ना, जैसे फ़ना बाद-ए-सबा, हो महक साँसों से रवाँ, कुछ तो दीदार हो, कुछ हो बातें यूँ ही, कुछ सुनो, कुछ कहो, प्यार इतना हमें ना करो, आँख ये भर ना आए कहीं, ये घड़ी आएगी फिर कहाँ, चाह कर भी ना आएगी वो, प्यार इतना हमें तुम करो, मर के यादों में आए कहीं, प्यार इतना हमें ना करो, चढ़ के वो सर ना जाए कहीं,

Some Words

जीस्त – life
ग़म-ए-ज़ीस्त – pains, sorrows of life
तस्लीम - accept
सहर - morning
वस्ल - meeting with beloved
कहकशाँ - galaxy
फ़ना – destroy
बाद-ए-सबा – morning breeze, zephyr
रवाँ – flowing


Contact us

Jukox Music Private Limited

Registered Office

A-302, Raj Cresent, Royal Complex,
Eksar Road, Borivali West,
Mumbai 400091, Maharashtra, India.

Corporate Office

A-206, Hari Om Plaza, M. G. Road,
Borivali East,
Mumbai 400066, Maharashtra, India.

DMCA.com Protection Status